देहरादून में मिले नोएडा से गायब पूर्व आईएएस रमाशंकर

Aug 4, 2018 Uncategorized

नोएडा से गायब उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी रमाशंकर यहां वसंत विहार क्षेत्र में निवास कर रहे थे। परिजनों ने नोएडा में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को निजी जासूसी एजेंसी की मदद से पुलिस ने उन्हें तलाश लिया। हालांकि, पूर्व आईएएस ने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया।

वसंत विहार पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह एक घर में कुछ लोगों के बीच विवाद की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि पूर्व नौकरशाह रमाशंकर यहां एक महिला के साथ रह रहे हैं। काफी समय पहले वह घर से गायब हो गए थे। नवंबर 2017 में उनके परिजनों ने नोएडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। तब पुलिस ने उन्हें तलाश लिया था। कुछ दिन बाद वह फिर गायब हो गए। परिजनों ने उन्हें तलाशने के लिए पुलिस के साथ ही निजी जासूसी एजेंसी की भी मदद ली।

वसंत विहार थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि पूर्व नौकरशाह ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से यहां रह रहे हैं। जब उनका मन करेगा, वह खुद घर चले जाएंगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाया कि वह जबरदस्ती उन्हें अपने साथ नहीं ले जा सकते। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.